UP में चली तबादला एक्सप्रेस, 13 IAS और 20 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की सुबह बड़ी संख्या में अफसरों का तबादला हुआ है. 13 आईएएस अधिकारी और 20 पीसीएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. यूपी रोडवेज को नया प्रबंध निदेशक मिला है. जबकि कई जिलों में जिलाधिकारी और कई मंडलों में मंडलायुक्त नियुक्त किए गए हैं. सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने- अपने नए स्थानों पर ज्वाइन करने की हिदायत दी गई है. जिसमें कानपुर को नया जिलाधिकारी मिला है. वाराणसी में लंबे समय से डीएम रहे कौशल राज शर्मा को प्रयागराज भेज दिया गया. वे प्रयागराज में मंडलायुक्त होंगे.

वहीं, संजय कुमार उत्तर प्रदेश रोडवेज के नए एमडी होंगे. जबकि उनसे पहले इसी पद पर तैनात राजेंद्र सिंह को चित्रकूट धाम का नया मंडल आयुक्त बनाया गया है. संजय गोयल को झांसी मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है. लंबे समय बाद प्रमोशन होने के बावजूद जिलाधिकारी वाराणसी के तौर पर डटे कौशल राज शर्मा को अब मंडल का प्रभार दिया गया है. उन्हें प्रयागराज मंडल में मंडल आयुक्त बनाया गया है. कानपुर को भी नया जिलाधिकारी मिला है. कुशीनगर के जिलाधिकारी रहे एस राज लिंगम को कानपुर का नया जिला अधिकारी बना दिया गया. जबकि रविंद्र कुमार कुशीनगर के नए डीएम होंगे. इसी तरह से 20 पीसीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है.

Related Articles

Back to top button