UP BEd Counselling 2025: जल्द जारी होगा शेड्यूल, जानें जरूरी डॉक्युमेंट्स और प्रक्रिया
UP BEd Counselling 2025: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE 2025) का रिजल्ट 16 जून को जारी हो चुका है। अब अभ्यर्थियों को बेसब्री से काउंसिलिंग शेड्यूल का इंतजार है, ताकि वे बीएड कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर सकें। माना जा रहा है कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी (BU Jhansi) द्वारा काउंसिलिंग की तारीखों की घोषणा जल्द की जा सकती है। काउंसिलिंग का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर PDF फॉर्मेट में उपलब्ध होगा।
महत्वपूर्ण दस्तावेज रखें तैयार
काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी। इन डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन अपलोड करने के साथ ही संस्थान में रिपोर्टिंग के समय ओरिजिनल कॉपी भी दिखानी होगी।
जरूरी दस्तावेजों की सूची:
-
यूपी बीएड जेईई 2025 स्कोरकार्ड
-
काउंसलिंग कॉल लेटर / रैंक कार्ड
-
हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
-
चरित्र प्रमाण पत्र (स्कूल/कॉलेज से जारी)
-
निवास प्रमाण पत्र
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड आदि)
-
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
-
आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
काउंसिलिंग फीस कितनी होगी?
यूपी बीएड काउंसिलिंग में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा।
-
पंजीकरण शुल्क: 750
-
सीट स्वीकृति शुल्क: 5,000
सीट अलॉटमेंट के बाद संबंधित संस्थान में रिपोर्ट कर शेष प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसमें प्रवेश शुल्क जमा करना भी शामिल है।
काउंसिलिंग तीन चरणों में होगी पूरी
1. फेज 1:
रैंक 1 से 75,000 तक के उम्मीदवार इस चरण में काउंसिलिंग में भाग ले सकेंगे।
2. फेज 2:
रैंक 75,001 से अंतिम रैंक तक (बचे हुए और छूटे हुए उम्मीदवार) इसमें शामिल होंगे।
3. राउंड 2 – पूल काउंसिलिंग:
इस राउंड में रिक्त सीटों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया होगी।
4. राउंड 3 – डायरेक्ट एडमिशन:
कॉलेज/संस्थान स्तर पर बची हुई सीटों के लिए डायरेक्ट प्रवेश दिया जाएगा।
UP BEd Counselling 2025: also read- Himachal Pradesh University : HPU की मुख्य वैबसाइट हुई हैक, हैकर्स ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग, पाकिस्तान के समर्थन में लिखा कई कुछ
कहां देखें शेड्यूल?
यूपी बीएड काउंसिलिंग 2025 का शेड्यूल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जल्द ही अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें और सभी जरूरी दस्तावेज समय रहते तैयार रखें।