UP News-पिकनिक स्पॉट इको पॉइंट पर सोन प्रेरणा कैफे का हुआ शुभारंभ

UP News-स्थान इको पॉइंट मारकुंडी घाटी पर, सोन प्रेरणा कैफे का उद्घाटन जिलाधिकारी बद्रीनाथ के द्वारा के द्वारा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने बताया कि सोमवार से मिशन शक्ति 0.5 का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया जा रहा है जिसके परिपेक्ष में महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर एवं समृद्ध बनाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है, जिसके तहत जनपद सोनभद्र के सबसे महत्वपूर्ण पिकनिक स्पॉट इको पॉइंट पर सोन प्रेरणा कैफे का शुभारंभ कराया जा रहा है,
सोन प्रेरणा कैफे का संचालन सहयोगी स्वयं सहायता समूह, ग्राम- बिजौली, रावटसगंज सोनभद्र की सदस्य उषा देवी के द्वारा किया जाएगा, जिससे इन्हें सतत रोजगार का माध्यम उपलब्ध हो सकेगा। उपयुक्त स्वत रोजगार ने बताया कि इस कैफे पर आपको समूह द्वारा बनाइ गई सभी तरह की सामग्रियां एवं खाने पीने से संबंधित श्री अन्य मिलेप फूड से बनी सामग्रियां, फास्ट फूड जैसे चाय,कॉफी, बर्गर, चाऊमीन, मंचूरियन आदि चीज उपलब्ध होगी।
जिलाधिकारी ने सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजीविका के क्षेत्र में निरंतर अभिनव प्रयास किया जा रहे हैं जिसके तहत आज इस प्रेरणा कैफे का शुभारंभ किया गया है आप लोग इसे नियमित रूप से संचालित करिए एवं अपने रोजगार को बधाईए आने वाले समय में अन्य पिकनिक स्पॉट पर भी इस तरह के प्रेरणा कैफे खोले जाएंगे जिससे कि समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग मिल सके।
कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक रॉबर्ट्सगंज, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी रावटसगंज, जिला रिसोर्स पर्सन CLF मैनेजर, ग्राम प्रधान बिजौली एवं समूह की अन्य महिलाएं उपस्थित रहे।

UP News-Read Also-Sonbhadra News-धूमधाम से मनाई गई अग्रसेन जी महाराज की जयंती

Related Articles

Back to top button