Up News -पत्रकार एकता संघ, मानवाधिकार संरक्षण, भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल
Up News –पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय सचिव व भारत सरकार द्वारा सुचिबद्ध संस्था मानव अधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता एडवोकेट के दिशा निर्देशन में उनके बल्दीराय प्रतिनिधि राजदेव यादव पत्रकार के नेतृत्व में नवागत बल्दीराय थाना अध्यक्ष आर बी सुमन से मुलाकात कर उनका स्वागत करते हुए बधाई दी गई।
इसी के साथ पत्रकार एकता संघ, मानव अधिकार संरक्षण,। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल, संविधान जागरूकता मंच की तरफ से बल्दीराय पुलिस विभाग को उनके समाज और जनता के हित में उठाए गए हर संवैधानिक कदम में सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियो ने उन्हें अंग वस्त्र शाल ओढ़ाकर संविधान की उद्देशिका भी भेंट किया।
Up News -also read-BRIJ BHUSHAN SHARAN SINGH :बृजभूषण के ‘दबदबे’ के आगे हारे पहलवान – अब आगे क्या होगा ?
कार्यक्रम के दौरान पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय सचिव डी पी गुप्ता एडवोकेट के प्रतिनिधि राजदेव यादव पत्रकार के द्वारा अभिनंदन पत्र पढ़ते हुए थाना अध्यक्ष को संबोधित किया कि हम सब सामाजिक संगठन उनके बल्दीराय थाने में बतौर थाना अध्यक्ष नियुक्त होकर आने पर हर्ष व्यक्त करते हैं। हम सभी को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि बल्दीराय थानाध्यक्ष के नेतृत्व व दिशा निर्देशन में क्षेत्र के सभी आम जनमानस को न्याय मिलेगा। बल्दीराय क्षेत्र की कानून व्यवस्था बेहतर से बेहतर होगी। आम जनता का मानव अधिकार संरक्षित होगा।इस मांग पर थाना अध्यक्ष आर बी सुमन ने कहा कि आप सब की सभी मांगे पूरी होगी।। इस अवसर पर पत्रकार बब्बन वर्मा जिला सहसंयोजक पत्रकार एकता संघ, पवन कुमार, संजीव यादव,संदीप दुबे,पवन कुमार,धनंजय चौहान, शिव शंकर चौधरी, राहुल रावत,अभय यादव, विनोद कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।