Up News- हर वर्ग हर समुदाय के लोगों के साथ मिल कर करेंगे काम–सांसद पुष्पेंद्र सरोज

Up News-कौशाम्बी नगर पालिका भरवारी में इंडिया गठबंधन के सांसद पुष्पेंद्र सरोज का समाजवादी एवं कांग्रेस व सभी इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के द्वारा सांसद पुष्पेंद्र सरोज का स्वागत समारोह रखा गया था जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में कौशाम्बी कांग्रेस के लगभग सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे कौशाम्बी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने सांसद पुष्पेंद्र सरोज को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिया एवं जिले की किसान,महिला एवं युवाओं की परेशानी को लेकर उनको रूबरू कराया सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने हर वर्ग हर समुदाय के लोगों के साथ काम करने का वादा किया ! कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में इंडिया गठबंधन में बने पैनल पर राहुल जी का फोटो ना होने से मंच पर ही नाराजगी जताई

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष तलत आजिम ने कहा कौशाम्बी जिले को एक युवा शक्ति का सांसद मिला है जो युवाओं के दर्द को बखूबी जानता और समझता है इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक के ऊपर हो रहे अन्याय के खिलाफ इंडिया गठबंधन के सांसद को खुलकर आगे आना पड़ेगा वह अल्पसंख्यकों के समर्थन में अपनी बातों को रखना पड़ेगा इस मौके पर रामबहादुर त्रिपाठी अकरम आरिज, फैसल अली अब्बान अमित द्विवेदी आजाद अलकमा उस्मानी आदिल जाफरी ‘सम्मु’ सचिन पाण्डेय, निक्की पाण्डेय, सरफराज आलम आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button