Up News- घोसी तहसील के सभागार में मनाई गई ग्रापए के संस्थापक बालेश्वर लाल की पुण्यतिथि

  1. ♦Up News- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई घोसी के तत्वावधान में तहसील के सभागार में मंगलवार को एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल की 38वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के पत्रकारों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों एवं सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं तथा शिक्षा जगत से जुड़ी महान विभूतियों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किया।

सभा को संबोधित करते हुये ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय ने कहाकि जनपद की चारो तहसीलों में कार्यक्रम आयोजित कर एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल को याद करने के साथ ही उनके बताये हुए मार्ग पर चलने को हम सभी कृतसंकल्पित हैं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सभी पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव संघर्षरत रहा है और भविष्य में भी हर प्रकार के अन्याय, अत्याचार और उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने सभी से संगठित होकर अपने हक और अधिकार के लिए लगातार संघर्ष की अपील की। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाउपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने पत्रकारिता को सेवा, समर्पण और जुनून बताया। वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र राय ने कहाकि जनपद में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार हितों के लिये लगातार संघर्ष जारी रहेगा। घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने पत्रकारों के कदम से कदम मिलाकर साथ देने की बचनबद्धता दोहराई। किसान चीनी मिल के पूर्व डायरेक्टर शेख हिसामुद्दीन ने पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष में शामिल रहने की सभी से अपील की।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाउपाध्यक्ष बेदप्रकाश पांडेय की अध्यक्षता एवं एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष सुदर्शन कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, प्रदीप राय, तहसील बार अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र, मनोज कुमार सिंह, राजेश सिंह, बन्ने खान, वीरेंद्र उपाध्याय, गुंजन राय, फखरेआलम,संजय यादव, वायुनन्दन मिश्रा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button