UP News-यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Amethi News-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में जनपद स्तर पर मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन वृहस्पतिवार को तहसील गौरीगंज सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, जिलाधिकारी संजय चौहान, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधांशु शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित सभी ने आत्मसात किया।

कार्यक्रम में हाईस्कूल के 11 एवं इंटरमीडिएट के 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को रुपए 21000 का चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में हाई स्कूल में मंगलेश प्रजापति, अल्फिया बानो, आदित्य त्रिपाठी, जयंत तिवारी, मोहम्मद हमजा, आयुषी सिंह, श्यामा, बिलाल अहमद, आस्था प्रजापति, गौरी व अमन तिवारी तथा इंटरमीडिएट में शिवम यादव, अमन, पूर्णिमा यादव, अफाक अहमद, रिचा सिंह, अंशिका, दीपांजलि शुक्ला, हर्षिता यादव, सूर्यांश सिंह व प्रिंसी के नाम शामिल है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व जिलाध्यक्ष भाजपा ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी सहित हाई स्कूल/इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक एवं गुरुजन उपस्थित रहे।

Amethi News-Read Also-Amethi News: गौरीगंज में 75 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग हेतु चिन्हित किया गया

Related Articles

Back to top button