Up News-जन समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रशासन सक्रिय , घोसी तहसील में सम्पन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

Up News-जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनने और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को घोसी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सत्यप्रिय सिंह ने की। इस दौरान उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह और तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पांडे ने भी मौके पर मौजूद रहकर जन शिकायतें सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

इस संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 113 जन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से केवल दो मामलों का मौके पर ही समाधान किया जा सका। प्राप्त शिकायतों में सबसे अधिक 73 मामले राजस्व विभाग से जुड़े थे। इसके अलावा 31 मामले पुलिस विभाग, 2-2 मामले विद्युत विभाग, नगर पंचायत और विकास विभाग से संबंधित रहे। वहीं अन्य विभागों से 3 शिकायतें दर्ज की गईं। जिसे संबंधित विभागों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button