Up News-सेवा समर्पण संस्थान कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न
Up News-सुल्तानपुर अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबंध सेवा समर्पण संस्थान की बैठक नागा बाबा बनवासी आश्रम सीता कुंड पर रविवार को दिन में 12:00 बजे संपन्न हुई छात्रावास का निरीक्षण 18 जुलाई को संगठन के अधिकारियों द्वारा किया जाना है बैठक को संबोधित करते हुए सुरेंद्र जी ने कहा कि छात्रावास प्रमुख और प्रांत महिला प्रमुख का प्रवास 18 जुलाई दिन शुक्रवार को नागा बाबा बनवासी छात्रावास में है उसमें तीन प्रकार की बैठक रहेगी छात्रावास समिति महिला टोली और बच्चों के साथ लोग बैठेंगे और छात्रावास का निरीक्षण करेंगे इस पर 10 बिंदु है मुख्य रूप से उनका रहना भोजन निवास पढ़ाई पठन-पाठन आवास की समुचित व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे साथ ही साथ छात्रावास की बैठक में जो है छात्रावास बच्चों की व्यवस्था पठन पा ठन स्कूल ड्रेस आदि पर विचार किया गया उसके साथ ही आगामी कार्यक्रम मेडिकल कैंप रक्षाबंधन सब्जी बीज वितरण मुसहर बस्ती में करने का निर्णय हुआ है और उनको जीविकोपार्जन के लिए ढाक के पत्ते डी एफ ओ से बात करके लगवाने का विचार हुआ बैठक कर योजना बनाया गया है वह धरातल पर उतरे हम सब इस कार्य को करें तो अच्छा रहेगा आप सब बैठक में आए बैठक में प्रमुख रूप से डॉ प्रेमलता अग्रवाल जिला मंत्री शिवकुमार त्रिपाठी सह जिला मंत्री रामेंद्र सिंह राणा संपर्क प्रमुख अवधेश प्रताप सिंह हित रक्षा प्रमुख डॉ बलराम छात्रावास मंत्री विष्णु नारायण तिवारी सह मंत्री सौरभ रावत जिला खेलकूद प्रमुख पवन कुमार शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे बैठक में जिला प्रचार प्रसार प्रमुख की माहिती भूमिका रही|