UP News-जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं, दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
UP News-अमेठी जिलाधिकारी संजय चौहान ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। इस मौके पर उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई में दिखी प्रशासनिक सक्रियता
डीएम संजय चौहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि:
“शासन की मंशा के अनुरूप, प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे जनता से जुड़े हर मुद्दे को गंभीरता से लें और फील्ड स्तर पर जाकर सत्यापन करें।
समस्याओं के निस्तारण पर दिया जोर
जनसुनवाई में आए आवेदकों ने भूमि विवाद, राशन, पेंशन, बिजली, स्वास्थ्य, राजस्व और आवास से संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं। जिलाधिकारी ने प्रत्येक आवेदन को संबंधित विभाग को सौंपते हुए समयसीमा में निस्तारण की हिदायत दी।