Up News- आकांक्षा हाट/मेला का आयोजन एक अगस्त से सात तक
Up News- मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने बताया कि नीति आयोग और जिला प्रशासन के सहयोग से 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक, स्थान विवेकानंद प्रेक्षागृह में आकांक्षा हाट, पब्लिक मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद के अंतर्गत कार्य करने वाले विभागों के लाभार्थियों के द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी की जाएगी तथा जनपद के हुनरमंद लोगों के हुनर का भी प्रदर्शन किया जाएगा । यह कार्यक्रम पूरे 7 दिनों तक चलेगा 1 अगस्त को इसका शुभारंभ माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूर्वाहन 11:00 बजे से किया जाएगा तत्पश्चात यह कार्यक्रम आगामी 7 दिनों तक नियमित रूप से चलता रहेगा ।
इस मेले में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग, उद्योग विभाग के लाभार्थियों के द्वारा भी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी की जाएगी तथा एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत चयन किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस मेले में विशेष आकर्षण बांस से बनी सामग्रियां, श्री अन्य मिलेटस कैफे, मिलेंट से बने फूड जैसे सांवा, कोदो, रागी, मेझरी , ज्वार, मक्का, मेढ़ो इत्यादि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
करमा नृत्य, जादूगर, कजरी, बारहसिंगा, लोक गीत आदि का आयोजन भी किया जाएगा।