UP News-भाजपाइयों ने किया रक्तदान आम जन को दिया संदेश

UP News-भारतीय जनता पार्टी ओबरा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष शिव नाथ जायसवाल की अध्यक्षता में और भारतीय जनता पार्टी के सौजन्य से बुधवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के अवतरण दिवस के अवसर पर राम मन्दिर के प्रांगण में ” रक्त दान शिविर ” का आयोजन किया गया। इस शिविर में भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी द्वारा जिला सोनभद्र को भेंट की गई ” रक्त संग्रह और परिवहन वैन “की सहायता से रक्त दान शिविर का आयोजन सम्भव हो सका। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता और विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने रक्त दान शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के संयोजक अमित अग्रवाल (रिक्की) और रोहित पटेल को जिला अध्यक्ष ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस शिविर में ओबरा नगर के ४५ लोगों ने अपना रक्त दान जैसा महा दान कर समाज कल्याण में अपना सहयोग दिया और सच्चे देश भक्त होने का परिचय दिया। जिसमें अपने मण्डल की मण्डल मंत्री सरिता सिंह ने अपने दोनों पुत्र और पुत्री के साथ रक्त दान किया। रक्त दान करने वाले सभी डोनेटरों को प्रमाण पत्र से नवाजा गया।

इस अवसर पर संतोष शुक्ला,राम निवास तोमर, बृजेश पाण्डेय,उमेश सिंह पटेल, रंजना सिंह, सतीश कुमार पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय,अरविन्द सोनी, अनुज त्रिपाठी,आशीष तिवारी,हेमलता, शिशिर शर्मा, सुनील सिंह, वेद प्रकाश मौर्या, ओ पी सिंह, नित्यानंद दूबे, संदीप सिंह, विपुल शुक्ला,पवन कुमार मिश्रा, सुशील कुशवाहा, मोहित पटेल, राज कुमार यादव, पंकज गौतम, नीलू सभासद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

UP News-Read Also-Amethi News-शादाब खाद भंडार का एसडीएम मुसाफिरखाना द्वारा किया गया निरीक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button