Up News- निकाली गई सोशल आडिट जन जागरुकता रैली
Up News-विकास खण्ड रावर्ट्सगंज के ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में हुए कार्यों व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थियों को दिए गए आवास को लेकर हो रही सोशल आडिट को लेकर जन जागरुकता रैली ग्राम पंचायत महुआवं कला में निकाली गई, वही कार्यक्रम के दस्त कर रही मीनू चौबे ने बताया कि रैली के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा सोशल ऑडिट करना है पारदर्शिता लाना है, हर हाथ को कम दो काम का पूरा दम दो, सोशल ऑडिट वाले आए हैं नई रोशनी लाए हैं, ग्राम सभा में जाना है सोशल आडिट करना है, 100 दिन का काम मिलेगा मजदूरी नहीं तो भत्ता मिलेगा, हमारा पैसा हमारा हिसाब, जन-जन का नारा है|
सोशल ऑडिट करना है, जहां-जहां काम चलेगा पानी छाया दवा मिलेगा जैसे नारों के साथ लोगों को जागरूक किया गया, सोशल ऑडिट जन जागरूकता रैली के दौरान लोकपाल मनरेगा छोटक प्रसाद जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद ग्राम प्रधान राम आसरे विजय शंकर मौर्या राजेन्द्र प्रसाद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशुतोष कुमार बीआरपी शिव प्रसाद रामचंद्र पांडेय सोशल आडिट टीम के अरुण कुमार पांडे मुरलीधर उमेश शुक्ला नरेंद्र समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया।