Up News- चरवा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोल बाला,,,,,EO और अध्यक्ष की रार बना चर्चा का विषय..
Up News- जनपद के चरवा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोल रहा है। इलाके के लोगो की माने तो पंचायत कार्यालय में तैनात EO का करीबी बाबू मनोज को बिना खुश किए कोई भी काम नहीं करवा सकता चाहे वह व्यक्ति कितना भी समाज का प्रभाव शाली ही व्यक्ति क्यों न हो।
हमारी टीम ने जब ग्राउंड जीरो पर जाकर पड़ताल की तो पता चला कि नगर पंचायत में तैनात बाबू मनोज सिंह हर एक काम के एवज में एक रेट निर्धारित किया है उस कोरम को पूरा करने के बाद ही काम को अंजाम तक पहुंचाया जाता है अन्यथा हीलाहवाली करके उसको दरकिनार करते हुए ठडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
इसके विपरीत यदि बाबू को रिश्वत देकर संतुष्ट किया गया तो कोई भी व्यक्ति हो उसका का आसानी से हो जाता है,,,, इलाकाई लोगों की बात किया जाय तो यह भी माना जाता है की बाबू खुले आम पैसा लेकर काम करता है अन्यथा पीड़ित व्यक्ति को नगर पंचायत का दर्जनों बार परिक्रमा लगाना पड़ता है।
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में भी मनोज बाबू को बिना खुश किए नगर पंचायत के लोगों के बच्चो का प्रमाण पत्र बनना नामुकिन है,,,,,लोग तो इस बात की भी चर्चा कर रहे हैं की शायद ही जनपद में ऐसा कोई भ्रष्टाचारी बाबू हो जो इतना खुल्लम खुल्ला पैसे की बात कर रहा हो।
मनोज बाबू की माने तो वह लोगों से इस बात का दावा करता है की हिस्सा साहब को देना पड़ता है इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते अब सवाल इस बात का खड़ा हो रहा है की आखिर कौन साहब है जिसकी बात बाबू लोगों से करता फिर रहा है।