UP News-देवहा नदी की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विधायक एवं महामंडलेश्वर ने लिया जायज़ा

UP News-देवहा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित गांवों का शनिवार को बरखेड़ा विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने दौरा कर हालात का जायज़ा लिया। इस दौरान वे सत्रापुर, मड़ियन, भैंसहा, चिनौरा, मधुडांडी और नवदिया शरीफगंज समेत कई गाँवों में पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की।

ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के कारण कई मकान और दीवारें ढह गई हैं, धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है और कई किसानों को पशुओं की मौत से भारी नुकसान उठाना पड़ा।

विधायक स्वामी प्रवक्तानंद के साथ मौके पर लेखपाल और कानूनगो भी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों का तत्काल सर्वेक्षण कर नुकसान का आंकलन किया जाए और प्रभावितों को समय पर मुआवज़ा दिया जाए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को राहत पहुंचाने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दौरे के दौरान ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया और उनकी मौजूदगी से राहत और उम्मीद मिली। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि लालता प्रसाद लोधी, ग्राम प्रधान ननकुलाल, चिम्मन सिंह, धर्मपाल सिंह, देवकीनंदन गंगवार समेत चिनौरा, सत्रापुर और नवदिया शरीफगंज के प्रधान भी उपस्थित रहे।

UP News-Read Also-Prayagraj News-दहेज उत्पीड़न मामले में हाईकोर्ट ने नंद और नंदोई के खिलाफ कार्रवाई पर लगाई रोक

Related Articles

Back to top button