Up News- तुर्कपट्टी पुलिस की लीपापोती से मरा न्याय, बच निकला नशेड़ी चालक

चश्मदीदों की मौजूदगी, वायरल वीडियो और सबूतों के बावजूद पुलिस ने छुपा दी सच्चाई — अज्ञात पर दर्ज कर दिया मुकदमा

Up News- कुबेर स्थान कुशीनगर तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। 8 मई को दोघरा गांव के ठाकुर चौराहा पर लेखपाल की जान ले लेने वाली सड़क दुर्घटना के मामले में चौंकाने वाला मोड़ आया है। चश्मदीदों की मौजूदगी और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो के बावजूद, पुलिस ने नशे में धुत चालक और दुर्घटना में शामिल पिंक मारुति वैन को “गायब” कर दिया और अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद वाहन और उसका चालक मौके पर ही पकड़ लिए गए थे। यहां तक कि खुद पुलिसकर्मी वैन को ढकेलते देखे गए, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से महज चार घंटे के भीतर तुर्कपट्टी पुलिस ने मामले को पूरी तरह पलटते हुए असल आरोपी को छोड़ दिया और फर्जी रिपोर्ट दर्ज कर दी।
यह कार्रवाई सिर्फ एक जांच की लापरवाही नहीं, बल्कि नैसर्गिक न्याय की हत्या मानी जा रही है। इससे पहले गुरवलिया कमकर टोला में भी पुलिस ने हंसराज की संदिग्ध मौत को नजरअंदाज कर दिया था, जहां न हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ और न दुर्घटना का।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति और एसपी संतोष कुमार मिश्र की ईमानदार छवि को तुर्कपट्टी पुलिस के रवैये ने बुरी तरह आहत किया है। सवाल अब सिर्फ इस हादसे का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की साख और न्याय की रीढ़ पर उठ खड़ा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button