UP News: क्षेत्र के विकास के लिए लंबी छलांग जरूरी -सांसद
UP News: क्षेत्र से प्रवाहित नारायणी के बियाबान दियरा क्षेत्र से ही देवरिया सांसदिय क्षेत्र में सूर्योदय होता है। विकास के रफ्तार को गति देना है तो एक दो लंबी छलांग जरूरी है। ऐतिहासिक कैनन राकेट लांचिंग प्रतियोगिता जैसे आयोजन से क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा निवेशकों की रूची इस क्षेत्र पर पड़ेगी।
UP News: क्षेत्र के विकास के लिए लंबी छलांग जरूरी -सांसद
उक्त बातें देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने सेवरहीं विकास खण्ड के रकबा जंगली पट्टी में आयोजित चार दिवसीय राकेट्री एवं कैनसेट लांच प्रतियोगिता के दौरान कही। उन्होंने ने सभी आयोजकों को संबोधित करते हुए व बधाई देते हुए बताया यह प्रतियोगिता पूर्वांचल क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तीन चार दौरे के मुलाकात के बाद विचारधारा से ताल मेल बिठाते हुए इस बड़े आयोजन को इस अंजाम तक पहुंचाया गया है। श्री त्रिपाठी ने बताया यह प्रतियोगिता संबंधित क्षेत्र के छात्रों में रूची तो पैदा करेगी ही क्षेत्र के युवाओं को भी इस क्षेत्र में जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी। मां नारायणी के गोद से देवरिया सांसदिय क्षेत्र में सुर्योदय होता है। इस लिए बिकास की पहल यही से की गयी है। उन्होंने बताया पूरे भारत भर से आये छात्रों को प्रयोगात्मक तौर पर यह जानने को मिलेगा राकेट की लांचिंग कैसे की जाती है। अनुभवी वैज्ञानिकों के देख रेख में किये गये प्रयोग तमाम उत्सुकता को समाप्त कर हौसला बढ़ने वाला होगा। उन्होंने यह भी कहा क्षेत्र से जुड़ी बिजली पानी जैसी असुविधाओं के साथ देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक दो ऐसी छलांग जरूरी है वे राजनीति के क्षेत्र में इसी सौगंध के साथ उतरे थे जो प्रयास अनवरत जारी रहेगा।



