UP News-निकाह के कुछ घंटे बाद दूल्हे की मौत, मातम में बदली खुशियां

अमरोहा में दिल दहला देने वाली घटना

UP News-जिले में एक नवविवाहित जोड़े की खुशियां कुछ ही घंटों में मातम में बदल गईं। निकाह के बाद जहां घर में जश्न का माहौल था, वहीं कुछ ही देर में रोने-बिलखने की आवाजें गूंजने लगीं।

मामला अमरोहा के मोहल्ला नौगजा का है, जहां परवेज आलम उर्फ गुड्डू (42) का निकाह शनिवार शाम सायमा कादरी (33) से धूमधाम से हुआ था। शादी की रस्में पूरी होने के बाद घर में बधाइयों का सिलसिला चल रहा था।

रात करीब एक बजे परवेज अपनी दुल्हन को लेकर घर पहुंचे। परिवारजन स्वागत की तैयारियों में लगे थे कि अचानक रविवार तड़के चार बजे परवेज को सीने में तेज दर्द और बेचैनी महसूस हुई। परिजन तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दूल्हे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। नवविवाहिता सायमा कादरी बदहवास हो गईं और बेहोश होकर गिर पड़ीं। रविवार को होने वाला वलीमा समारोह रद्द कर दिया गया।

परवेज की जामा मस्जिद रोड पर किताबों की दुकान थी, जिसे वे अपने भाई के साथ चलाते थे। उनके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था। देर से तय हुई इस शादी में परिवार ने पूरी खुशी के साथ तैयारियां की थीं, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

यह दर्दनाक घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। लोगों का कहना है कि कुछ ही घंटों में खुशियां मातम में बदल जाना बेहद दुखद है।

UP News-Read Also-भारत पर्व में बोले राज्यपाल मंगुभाई पटेल “स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भारत की एकता का तीर्थ”

Related Articles

Back to top button