UP News: मामा के साथ लौट रहे भांजे को ट्रेलर ने रौंदा, मौके पर मौत
UP News: सोरांव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक भांजे की मौत हो गई। शनिवार शाम को अपने मामा के साथ बाइक पर घर लौट रहे 16 वर्षीय युवक को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे में मामा बाल-बाल बच गया, लेकिन भांजा ट्रेलर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दर्दनाक हादसा और मामा का विलाप
यह घटना मलाक चौधरी के गौरा मोड़ के पास हुई। सोरांव के गधीना गांव के निवासी राजू विश्वकर्मा अपने भांजे दीपक विश्वकर्मा (16), निवासी मऊदोस्तपुर, मऊआइमा, के साथ प्रयागराज से बाइक पर वापस लौट रहे थे। शाम करीब 7:30 बजे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दीपक उछलकर ट्रेलर के नीचे आ गया, जबकि राजू दूर जा गिरा। दीपक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। सदमे से बाहर आने के बाद जब राजू ने भांजे का शव देखा तो वह सड़क पर ही फूट-फूटकर रोने लगा और बार-बार यह कहता रहा कि वह अपनी बहन को क्या मुंह दिखाएगा।
UP News: also read- Pratapgarh: अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय को IPS बनने पर मिली बधाई
आरोपी चालक पकड़ा गया
हादसे के बाद, आसपास के ग्रामीणों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मौके से भाग रहे ट्रेलर चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और राजू को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दुखद खबर से दोनों परिवारों में मातम छा गया है। सोरांव के इंस्पेक्टर केशव वर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
रिपोर्ट संजीव गुप्ता सोरांव