यूपी न्यूज: रामपुर में गैस सिलेंडर फटने से सात लोग गंभीर रूप से घायल, मकान ध्वस्त

रामपुर। रामपुर जिले के गंज थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में सोमवार को घरेलू गैस सिलेंडर फटने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और एक मकान ध्वस्त हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, शाही कॉलोनी निवासी रियासत अली के मकान में सोमवार की दोपहर सिलेंडर बदलते वक्त आग लग गई और पड़ोसी मदद के लिए रियासत के घर पहुंचे, लेकिन इसी दौरान सिलेंडर फट गया और सात लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि रियासत का पूरा ध्वस्त हो गया। उसने बताया कि इस घटना में रियासत, उसके बेटे शहजान और रिज़वान एवं उनके पड़ोस के रहने वाले शराफत हुसैन, शाहनवाज, सलीम और नसीर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा घायलों को अस्पताल भिजवाया।

Related Articles

Back to top button