UP T20 League: मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार जीत, कानपुर सुपरस्टार्स 86 रन से पराजित
UP T20 League: उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 का आगाज़ रविवार को शानदार अंदाज़ में हुआ। उद्घाटन मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स ने अपने आक्रामक खेल के दम पर कानपुर सुपरस्टार्स को 86 रन से मात दी। मैवरिक्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 225 रन दो विकेट खोकर बनाए। जवाब में सुपरस्टार्स की टीम निर्धारित ओवरों में सिर्फ 139 रन नौ विकेट पर ही बना सकी।
मैच में माधव कौशिक ने आतिशी अंदाज दिखाते हुए मात्र 31 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली, जिसमें चौकों-छक्कों की बरसात रही। उनके साथ ऋतुराज शर्मा ने भी 36 गेंदों में 60 रन बनाए। शुरुआत में अक्षय दुबे (44 रन) और स्वस्तिक चिकारा (19 रन) ने पारी को मज़बूत आधार दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स के शीर्ष क्रम ने निराश किया। इंजमाम हुसैन (4 रन) और आदर्श सिंह (1 रन) जल्दी पवेलियन लौट गए। कप्तान समीर रिजवी ने संघर्ष करते हुए 45 रन बनाए और प्रियांशु गौतम ने 34 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम विशाल लक्ष्य के सामने टिक नहीं सकी।
UP T20 League: also read- Sonbhadra- डॉक्टर एक पेशा नहीं, बल्कि इंसानियत की सबसे बड़ी सेवा है:रूबी प्रसाद
मेरठ के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। विजय कुमार, कार्तिक त्यागी और यश गर्ग ने 2-2 विकेट झटके, जबकि जीशान अंसारी को एक सफलता मिली।