यूपी: परिवारिक कलह से तंग मां ने बच्चों संग जान देने का किया प्रयास

कुशीनगर। सोमवार को दोपहर में एक महिला सुनीता पत्नी उमेश बैठा साकिन दशहवा नया बासिन्दा थाना बरवापट्टी निवासी अपने चार मासूम बच्चों जिसमें सोनी 5 वर्ष, शिवानी 4 वर्ष, सलोनी 2 वर्ष व राकेश 1 वर्ष के साथ विशुनपुरा थाना क्षेत्र के चटंगवा पुल के पास बड़ी गंडक नहर में आत्महत्या करने के नियत से कूद गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा स्थानीय थाने को सूचित करते हुए सोर किया गया। तदोपरांत सूचना पर तत्काल स्थानी थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय के द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच स्थानीय गोताखोरों व जनता के सहयोग से पानी में डूब रहे सुनीता, सोनी व सलोनी को तो बचा लिया व उन्हें तत्काल दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया पर गंडक नहर में पानी ज्यादे होने के कारण शिवानी व राकेश का पता नहीं चल सका।

विशुनपुरा थानाध्यक्ष प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है। बच्चों को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है। टीम मौके पर पहुंच रही है। खबर लिखे जाने तक एनडीआरएफ टीम पहुंची नहीं थी।

Related Articles

Back to top button