Urvashi Rautela on Cannes Film Festival: फ्रांस में 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू, भारतीय सितारों का दिखा जलवा
Urvashi Rautela on Cannes Film Festival: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक, 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई से फ्रांस में शुरू हो गया है, जो 24 मई तक चलेगा। पहले ही दिन इस उत्सव में भारतीय सिनेमा की शानदार उपस्थिति देखने को मिली।
उर्वशी रौतेला ने बिखेरा रेड कार्पेट पर जलवा
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने फेस्टिवल के उद्घाटन पर ग्लैमर और एलिगेंस का अनूठा संगम पेश किया। उन्होंने मल्टीकलर गाउन, डायमंड क्राउन और एक खास क्रिस्टल पैरेट क्लच के साथ रेड कार्पेट पर एंट्री की, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। यह क्लच जूडिथ लीबर ब्रांड का था, जिसकी कीमत लगभग $5,000 (करीब 4.2 लाख रुपये) बताई जा रही है।
पायल कपाड़िया बनीं ज्यूरी मेंबर
भारतीय फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया इस बार कान्स की ज्यूरी का हिस्सा बनी हैं। उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ ने पिछले वर्ष ग्रां प्री पुरस्कार जीतकर भारत का नाम रोशन किया था। इस वर्ष वह अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी में बतौर निर्णायक शामिल हैं। उनके साथ जूरी पैनल में जूलिएट बिनोश, हाल्ले बेरी, अल्बा रोरवाकर, लीला स्लिमानी, होंग सैंग सू, ड्यूडो हमादी, कार्लोस रेगाडाज और जेरेमी स्ट्रॉन्ग जैसी दिग्गज हस्तियां शामिल हैं।
लियोनार्डो डिकैप्रियो ने रॉबर्ट डी नीरो को दिया सम्मान
फेस्टिवल के पहले दिन हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो ने महान अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो को पाम डिओर अवॉर्ड से सम्मानित किया। हालांकि वे रेड कार्पेट पर नजर नहीं आए, लेकिन मंच पर उनकी उपस्थिति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन मिला। डी नीरो ने पुरस्कार ग्रहण करते हुए जहां फेस्टिवल का आभार जताया, वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की खुलकर आलोचना की। उन्होंने कहा,
“कला सच्चाई है, विविधता को अपनाती है और तानाशाहों के लिए हमेशा चुनौती बनी रहती है। अमेरिका में कला, शिक्षा और मानवता पर लगातार प्रहार हो रहा है, लेकिन कनेक्टिविटी पर कोई टैक्स नहीं लगाया जा सकता।”
भारतीय फिल्मों की वैश्विक उपस्थिति
इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्मों की दमदार मौजूदगी देखने को मिल रही है। ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ के साथ ‘Un Certain Regard’ सेक्शन में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा, निर्देशक नीरज घायवान और निर्माता करण जौहर भी इस बार फेस्टिवल में भाग ले रहे हैं।
‘होमबाउंड’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ जैसी नई फिल्मों से लेकर सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्री’ तक, भारत ने इस साल कान्स में एक मजबूत सांस्कृतिक उपस्थिति दर्ज की है। इन फिल्मों के चयन ने भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को और भी गहराई दी है, और फैंस सोशल मीडिया पर इनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।
Urvashi Rautela on Cannes Film Festival: also read- IPL 2025: WTC फाइनल खेलने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी 25 मई तक छोड़ सकते हैं IPL 2025
रेड कार्पेट पर दिखेंगी आलिया और अन्य सितारे
आलिया भट्ट इस साल लोरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के रूप में रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू करेंगी। जैकलीन फर्नांडिस दूसरी बार इस भव्य इवेंट में शिरकत करेंगी, जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा की तरह अपने ग्लैमरस अवतार में नजर आएंगी। उर्वशी रौतेला भी लगातार दूसरे वर्ष अपने खास अंदाज़ में रेड कार्पेट पर चमक बिखेरेंगी।