अमेरिका में सरकारी बंद का असर : 40 एयरपोर्ट्स पर उड़ानों में कटौती, 800 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द
सरकारी बंद के असर से अमेरिका में हवाई सेवाएं प्रभावित। FAA ने 40 एयरपोर्ट्स पर उड़ानें घटाईं, अब तक 800 से अधिक उड़ानें रद्द।
वॉशिंगटन। अमेरिकी सरकार के आंशिक बंद (Government Shutdown) का असर अब हवाई सेवाओं पर भी साफ दिखने लगा है। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने शुक्रवार से देशभर के 40 प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानों में 4 प्रतिशत की कटौती का आदेश जारी किया है। इसके चलते 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, सैन डिएगो, शिकागो और वाशिंगटन डीसी सहित प्रमुख एयरपोर्ट्स पर इसका असर सबसे ज्यादा पड़ा है। FAA ने यह कदम एयर ट्रैफिक कम करने और सीमित संसाधनों के प्रबंधन के लिए उठाया है, क्योंकि सरकारी बंद के कारण प्रशासनिक और परिचालन कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
4% कटौती से शुरू, आगे बढ़ सकती है 10% तक
एफएए के आदेश के बाद प्रमुख अमेरिकी एयरलाइनों ने शुक्रवार के लिए निर्धारित सैकड़ों उड़ानें पहले ही रद्द कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक, अगर सरकारी बंद जारी रहा तो अगले सप्ताह उड़ानों में 10 प्रतिशत तक की अनिवार्य कटौती की जा सकती है।
फ्लाइटअवेयर के आंकड़े
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware के अनुसार, शुक्रवार सुबह (स्थानीय समयानुसार 4:30 बजे) तक 800 से अधिक उड़ानें रद्द की जा चुकी थीं – जो एक दिन पहले की तुलना में चार गुना अधिक है। गुरुवार को केवल 201 उड़ानें रद्द हुई थीं।
यात्रियों को रिफंड का आश्वासन
कई एयरलाइनों ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि रद्द उड़ानों के टिकट का पूरा रिफंड दिया जाएगा या वे बिना अतिरिक्त शुल्क के दूसरी तारीख पर यात्रा बुक करा सकेंगे।
अमेरिकी एविएशन इंडस्ट्री विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर सरकारी ठप जारी रहा, तो आने वाले दिनों में यह संकट छुट्टियों के सीजन को भी प्रभावित कर सकता है।



