Uttarakhand: तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से डॉक्टर की दर्दनाक मौत, स्थानीयों में आक्रोश

Uttarakhand: हरिद्वार जिले के धनपुरा चौक पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुल्तानपुर निवासी 30 वर्षीय डॉ. नौशाद पुत्र नवाब अली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह एक प्रतिष्ठित चिकित्सक थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डॉक्टर नौशाद किसी आवश्यक कार्य से सुल्तानपुर से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे धनपुरा चौक पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर (नं. यूके 08 सीए 8353) ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और डॉक्टर नौशाद ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही, दुर्घटना में शामिल डंपर और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Uttarakhand: also read- Sultanpur news: नगर पालिका अध्यक्ष व वरिष्ठ नागरिकों ने किया भूमि पूजन, जल्द शुरू होगा नवीनीकरण कार्य

घटना के बाद क्षेत्र में गहरा रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर डंपर चालकों की लापरवाही कोई नई बात नहीं है। पूर्व में भी कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। लोगों ने मांग की है कि डंपरों की गति पर कठोर नियंत्रण लगाया जाए और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त निगरानी व्यवस्था लागू की जाए।

Related Articles

Back to top button