Uttarakhand News- हिमाचल में पांच जगह बादल फटे, घर-गाड़ियां और सेब बगीचे बहे, मणिमहेश में फंसे छह हजार यात्री घर रवाना

Uttarakhand News- शुक्रवार रात और शनिवार सुबह प्रदेश में पांच जगह बादल फटने से कई घरों, वाहनों और सेब के बगीचों को भारी नुकसान हुआ है। कुल्लू के हिड़व, शरची व बशला, रामपुर में ज्यूरी के बधाल और चंबा के चुराह में बादल फटे हैं।
हिमाचल में बरसात का कहर थमने का नहीं ले रहा।

 

शुक्रवार रात और शनिवार सुबह प्रदेश में पांच जगह बादल फटने से कई घरों, वाहनों और सेब के बगीचों को भारी नुकसान हुआ है। कुल्लू के हिड़व, शरची व बशला, रामपुर में ज्यूरी के बधाल और चंबा के चुराह में बादल फटे हैं। रामपुर के 12/20 क्षेत्र में भूस्खलन से पांच घरों को भारी नुकसान हुआ है। यहां मलबे में दबने से पिता-पुत्र घायल हो गए। मणिमहेश यात्रा मार्ग पर फंसे 6,000 श्रद्धालुओं को सरकारी, निजी वाहनों से उनके घरों को रवाना किया। शनिवार को शिमला में उच्च अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि भरमौर में 5,000 और चौगान में 500 यात्री अभी भी फंसे हैं।

Related Articles

Back to top button