Uttarakhand: रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ. नरेश चौधरी को पुलिस महानिरीक्षक ने किया सम्मानित

Uttarakhand: हरिद्वार स्थित सशस्त्र प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित नवनियुक्त परिवहन आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह के दौरान इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तराखण्ड के चेयरमैन प्रो. डॉ. नरेश चौधरी को सराहनीय सहयोग एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक अनन्त शंकर ताकवाले ने किया सम्मानित

यह सम्मान उत्तराखण्ड के पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) अनन्त शंकर ताकवाले द्वारा संस्थान की ओर से प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. नरेश चौधरी की समाजसेवा में सक्रिय भूमिका की सराहना की और कहा कि वे अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण कार्यों को भी समर्पित भाव से पूरा करते हैं।

समाजसेवा और विभागीय सहयोग में अग्रणी

अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने भी डॉ. चौधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने जब-जब विभागीय सहयोग की आवश्यकता पड़ी, तब-तब उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने डॉ. चौधरी को एक समर्पित समाजसेवी और जिला प्रशासन व पुलिस विभाग का सक्रिय सहयोगी बताया।

सम्मान को बताया प्रेरणास्रोत

सम्मान प्राप्त करने पर डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि ऐसे सम्मानों से उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है, जिससे वे और अधिक समर्पण के साथ कार्य कर सकें। उन्होंने प्रशिक्षण संस्थान का आभार व्यक्त किया।

Uttarakhand: also read- Bengal heavy rain alert: बंगाल में फिर बदला मौसम का मिजाज

वरिष्ठ अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित किए जाने पर संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह, उप परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा, संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. अनीता चमोला, सहायक संभागीय अधिकारी नेहा झा और निखिल शर्मा ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button