Varanasi News : फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 38 युवक-युवतियां मुक्त

वाराणसी में नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। पुलिस ने 38 युवक-युवतियों को छुड़ाया और 10 आरोपियों को पकड़ा।

Varanasi News. वाराणसी में एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ है, जहां 38 युवक-युवतियों को नौकरी का झांसा देकर बंधक बनाकर ठगी कराई जा रही थी। पुलिस ने छापेमारी कर सभी पीड़ितों को मुक्त कराया और 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई सारनाथ थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णा नगर कॉलोनी में की गई।

डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि साइबर सेल के ‘प्रतिबिंब पोर्टल’ पर एक कॉल सेंटर के संचालन की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद पुलिस टीम ने छापा मारा और मौके से करीब 50 युवक-युवतियों को पाया, जिनमें से अधिकांश खुद ठगी के शिकार थे।

नौकरी का झांसा देकर बुलाते थे

जांच में पता चला कि यह गिरोह ऑनलाइन जॉब पोर्टलों पर बेरोजगार युवाओं का डाटा हासिल कर उन्हें फोन करता था। डाटा एंट्री या टेलीकॉलिंग की नौकरी का झांसा देकर उन्हें कार्यालय बुलाया जाता था। फिर प्रति व्यक्ति ₹2,800 लेकर तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जाता था और ₹10,000 से ₹50,000 तक वसूली कर ‘नेटवर्क मार्केटिंग किट’ थमाई जाती थी।

यह भी पढें – देश के आठ हजार स्कूलों में नहीं हुआ एक भी दाखिला, 20 हजार से अधिक शिक्षक कार्यरत

इसके बाद युवाओं पर दबाव बनाकर नेटवर्क मार्केटिंग में नए लोगों को जोड़ने का लक्ष्य दिया जाता था। लक्ष्य पूरा करने पर मामूली इंसेंटिव दिया जाता था, जिसका बड़ा हिस्सा गिरोह हड़प लेता था।

मुख्य आरोपी टीम लीडर और मैनेजर

एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना ने बताया कि पकड़े गए मुख्य आरोपी टीम लीडर और मैनेजर हैं। पुलिस ने मौके से कंप्यूटर, दस्तावेज और ठगी से जुड़े रिकॉर्ड बरामद किए हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह के नेटवर्क का विस्तार पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button