Vice President Election:BJP की बैठक 17 अगस्त को, NDA उम्मीदवार के नाम पर होगा फैसला
Vice President Election:जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा जल्द कर सकता है। इसके लिए भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक 17 अगस्त को होने वाली है।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उम्मीदवार चुनने का अधिकार दिया गया है। उप-राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है। एनडीए के उम्मीदवार के नामांकन के समय प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
आगामी चुनाव 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें तय होगा कि भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा।
Vice President Election:Read Also-Ghaziabad- प्रशिक्षु सिपाही पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप