Vidhayak Khel Mahakumbh: देश मे राम भक्तो की सरकार है हम सब सिर्फ सेवादार : रामविचार नेताम
Vidhayak Khel Mahakumbh: छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेता व मंत्री राम विचार नेताम ने गुरुवार को पटवध मे आयोजित विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह राम भक्तों की सरकार है जिसके हम सेवादार हैं और सेवादार का काम है गरीब दीन दुखियो, शोषितो व वंचितो की सेवा करना और यही कार्य जहां-जहां भी हमारी सरकार है वहां हमारी पार्टी के लोग सेवा कर रहे है।
उन्होंने खेल में शामिल बच्चों को आने वाले दिनों का भविष्य बताते हुए कहा कि यह सब का कर्तव्य है कि उनके उज्जवल भविष्य के लिए हम इनका सही मार्गदर्शन करें।
छत्तीसगढ़ के मंत्री राम विचार नेताम ने सदर विकासखंड के पटवध स्थित राजा बलदेव दास बिरला इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज इस विद्यालय परिसर में जिस तरह अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों ने योग वॉलीबॉल व अन्य खेल का प्रदर्शन किया है वह अपने आप में इनके उज्जवल भविष्य का परिचायक है। हम सभी को इनके उज्जवल भविष्य के लिए इनका सही से मार्गदर्शन करना चाहिए आने वाले दिनों में यही देश कर्णधार होंगे।
उन्होंने कहा कि देश ही नहीं दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में हमारे प्रधानमंत्री उभरे हैं। छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश और जहां भी भाजपा की सरकारे हैं वह सभी राम भक्तों की सरकार है। हम सभी सेवादार और ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम सब की सेवा करें। उन्होंने खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि आज इस विद्यालय परिसर में जिन बच्चों ने खेल का प्रदर्शन किया है वह अनुकरण योग्य है और हमें इन बच्चों से सीख मिलती है की कैसे आपसी सौहार्द बनाया रखा जाता है।
श्री नेताम ने कहा कि आने में हमें इसलिए विलंब हुआ कि जैसे ही हम सोनभद्र की सीमा में प्रवेश किया यहां के लोगों ने जगह-जगह रोककर हमारा जो स्वागत और सम्मान किया है उसके लिए हम सबका धन्यवाद क्या करते हैं।
इस मौके पर उनकी पत्नी व पूर्व में अपने जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष रही पुष्पा नेताम भी रही मौजूद रही। इसके साथ ही कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य संगीत के द्वारा इनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, चोपन ब्लाक प्रमुख लीलावती गोंड, नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह, संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी, दीपक दुबे, विकास मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र



