Vidya Baalan Truth reveal: Bollywood Actress का खुलासा-दो-तीन सिगरेट पीती थीं दिन में
Vidya Baalan Truth reveal: Bollywood अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म ‘Do Aur Do Pyaar’ हाल ही में Release हुई। विद्या ने हमेशा ही अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का खूब entertain किया है। अब इस फिल्म में भी उनके अभिनय की खूब सराहना हो रही है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी धूम्रपान की आदत का खुलासा किया। उन्हें ये आदत एक फिल्म में उनके रोल की वजह से पड़ी।
एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने कहा, “मैंने एक फिल्म की शूटिंग से पहले धूम्रपान करना शुरू कर दिया था। मैं धूम्रपान करना जानती थी लेकिन मैं वास्तव में ऐसा करना कभी नहीं चाहती थी। अभिनय में आप सब कुछ नकली नहीं कर सकते। इसलिए मैंने भूमिका के लिए धूम्रपान किया। पहले तो मैं झिझक रही थी, क्योंकि सिगरेट पीने वाली महिलाओं के बारे में एक खास धारणा बनी हुई है। अब इसमें कमी आई है लेकिन ‘The Dirty Picture’ के बाद स्मोकिंग की लत लग गई थी और वह रोजाना दो से तीन सिगरेट पीती थीं।
Vidya Baalan Truth reveal: also read-Ranveer Alia New Ad Release: ‘Ye mera first time hai’, Ranveer singh और Alia का नया Ad हुआ रिलीज़
जब विद्या से पूछा गया कि क्या वह अब भी धूम्रपान करती हैं तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह अब धूम्रपान नहीं करतीं। इस दौरान विद्या ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मुझे यह बात कैमरे पर कहनी चाहिए लेकिन मुझे धूम्रपान पसंद है। अगर सिगरेट हानिकारक नहीं होती, तो मैं भी धूम्रपान करने वाली बन जाती।। मुझे उस धुएं की गंध बहुत पसंद है। यहां तक कि अपने कॉलेज के दिनों में भी मैं ऐसे लोगों के आसपास बैठती थी जो धूम्रपान करते थे।