Warning to Pakistan: सैन्य हमला किया तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब- जयशंकर

Warning to Pakistan: भारत-ईरान संयुक्त आयोग की 20वीं बैठक के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता, लेकिन यदि पाकिस्तान की ओर से कोई सैन्य कार्रवाई होती है तो उसका “मुंहतोड़ जवाब” दिया जाएगा।

यह बयान उस समय आया है जब ईरान के उप विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराकची भारत दौरे पर हैं। बैठक की सह-अध्यक्षता करते हुए जयशंकर ने कहा कि यह बातचीत ऐसे समय हो रही है जब भारत ने 7 मई को जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में सीमा पार आतंकियों के ठिकानों पर सटीक और संतुलित कार्रवाई की है।

उन्होंने ईरानी प्रतिनिधिमंडल से कहा कि एक करीबी साझेदार होने के नाते ईरान के लिए इस सुरक्षा स्थिति को समझना बेहद आवश्यक है।

भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों पर बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग कई क्षेत्रों में मजबूत हुआ है। हालांकि, कुछ लंबित मुद्दों पर भी चर्चा आवश्यक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियान के बीच अक्टूबर 2024 में कज़ान में हुई मुलाकात और 26 अप्रैल को हुई टेलीफोन वार्ता का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के रिश्तों को नई दिशा मिली है।

Warning to Pakistan: also read– Kushinagar News: जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों एवं पटलों का किया निरीक्षण

जयशंकर ने यह भी कहा कि वर्ष 2025 भारत-ईरान के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ का प्रतीक है, जिसे दोनों देश गरिमा के साथ मनाएंगे।

Related Articles

Back to top button