West Bengal: कोलकाता पुलिस की नोटिस पर अमित मालवीय का पलटवार — पूछा, “कौन से कानून का हुआ उल्लंघन?”

West Bengal: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने कोलकाता पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) को भेजे गए नोटिस पर सवाल खड़े किए हैं। यह नोटिस उनके एक पुराने पोस्ट को लेकर भेजा गया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच कथित राजनीतिक संघर्ष का ज़िक्र किया था।

शुक्रवार देर शाम को एक्स पर एक बयान जारी करते हुए मालवीय ने कहा, “मुझे एक्स से जानकारी मिली है कि कोलकाता पुलिस ने मेरे एक पोस्ट को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के उल्लंघन का हवाला देते हुए नोटिस जारी किया है। पर क्या जनता को यह नहीं जानना चाहिए कि आखिर किस प्रावधान का उल्लंघन हुआ है?”

उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा को भी सलाह देते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाइयों की बजाय पुलिस बल को अधिक महत्वपूर्ण और जनहित के कार्यों में लगाया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि 8 मई को किए गए एक पोस्ट में मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी को ‘भाइपो’ और ‘खोकाबाबु’ कहकर संबोधित किया था। उन्होंने लिखा था, “एक तरफ ममता, दूसरी ओर भाइपो — सत्ता का संघर्ष असली है! लेकिन इसकी कीमत बंगाल की आम जनता चुका रही है।”

West Bengal: also read– IPL 2025: क्रुणाल पांड्या हिट विकेट होने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने

मालवीय ने अभिषेक बनर्जी पर राज्य के कई बड़े घोटालों से जुड़े होने का आरोप भी लगाया और दावा किया कि 2026 में जनता इसका जवाब देगी। अपने बयान के अंत में उन्होंने लिखा, “बंगाल ने अब तक बहुत कुछ सहा है। 2026 में बंगाल उठेगा और ‘पिशी-भाइपो’ की सत्ता की लोलुपता को ठुकरा देगा।”

Related Articles

Back to top button