अखिलेश यादव ने सीएम योगी को बताया अनुपयोगी
राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को अनुपयोगी बताया. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
लखनऊः राजधानी में रविवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे भाजपा को हार सताएगी यूपी में उनके नेताओं और मुख्यमंत्रियों की संख्या बढ़ जाएगी. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें शक नहीं था कि इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई का सहारा लेकर अटैक करने का काम करेंगे. अभी तक सरकार में जो लोग हैं उन्हें हटाने का काम कर रहे थे. अब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार न बने इसलिए एजेंसियों को आगे कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार भी कांग्रेस के रास्ते पर जा रही है. भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा एजेंसियों से डराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने तय कर लिया है भाजपा सरकार का यूपी से सफाया होगा. योगी नहीं हैं ये अनुपयोगी हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को आखिर क्यों बचा रही है. किसानों को कुचलकर मार दिया लेकिन अब तक उन्हें अब तक बचाया जा रहा है. जांच में यह बात साबित हो गई है कि टेनी और उनके बेटे दोषी हैं. लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है.
उन्होंने कहा कि निषाद समाज की रैली में आरक्षण देने के लिए बुलाया गया था, सरकार के कानों तक आवाज पहुंचाने का काम किया गया है. अखिलेश ने कहा कि यह अनुपयोगी सरकार से अब किसी को कोई उम्मीद नहीं है. जब सरकार बनी थी गंगाजल से सीएम आवास को धुलवाने का काम किया था. ऐसा किसी सीएम ने आज तक नहीं किया.
अखिलेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद नेता जी सीएम से मिलने गए हैं लेकिन आवास खाली कराया गया. सरकार बनने के बाद एक कुदाल मंत्री निकाल दिए थे, खुद जांच करने जाते थे, jpnic की बिल्डिंग देखी थी तो डिजाइन गलत बताई थी, हेलीपैड इतने ऊपर कैसे बन गया की बात कह रहे थे.



