इमरान मसूद आज ज्वाइन करेंगे समाजवादी पार्टी, अखिलेश से मिलने पहुंचे सपा कार्यालय
पूर्व कांग्रेस नेता व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े मुस्लिम चेहरे इमरान मसूद आज समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होंगे. सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव से मिलने इमरान मसूद उनके कार्यालय पहुंच गए हैं.
लखनऊ: पूर्व कांग्रेस नेता व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े मुस्लिम चेहरे इमरान मसूद आज समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होंगे. इमरान मसूद के साथ कांग्रेस के पश्चिम उत्तर प्रदेश के विधायक मसूद अख्तर भी शामिल होने अखिलेश यादव के कार्यालय पहुंच गए हैं.
लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में ये नेता औपचारिक रूप से समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. 2 दिन पहले ही इमरान मसूद ने सहारनपुर में समर्थकों से राय मशविरा करके समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया था जिसके बाद आज इमरान मसूद समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
इमरान मसूद सहारनपुर की मुजफ्फराबाद सीट से 2007 में विधानसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे. उसके बाद 2012 में चुनाव लड़े, लेकिन जीत नहीं पाए. 2014 का लोकसभा चुनाव भी इमरान मसूद ने लड़ा, लेकिन संसद तक नहीं पहुंच पाए. उसके बाद 2017 में भी विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन वहां भी हार गए. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इमरान मसूद को हार का सामना करना पड़ा.
समाजवादी पार्टी ज्वाइन होने के पहले पूर्व कांग्रेस नेता इमरान मसूद और कांग्रेस के विधायक मसूद अख्तर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इमरान मसूद ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के जो हालात हैं वो किसी से छिपे नहीं है. नौजवान, किसान सब परेशान हैं. इस चुनाव में भाजपा-सपा की आमने-सामने की टक्कर है. इन सब परिस्थितियों को देखते हुए वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस पार्टी में राहुल और प्रियंका गांधी से न मिल पाने के सवाल पर इमरान मसूद ने कहा कि लगातार मैं उनसे मिलता रहा हूं, लेकिन आज हालात बदले हुए हैं. समाजवादी पार्टी ही बीजेपी को हरा सकती है. इसलिए समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी करने के सवाल पर इमरान मसूद ने कहा कि इसके लिए मैं माफी मांग चुका हूं और दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने की हिम्मत रखता हूं, लेकिन क्या बीजेपी के लोग भी माफी मांगेंगे, जो नफरत की बात करते हैं.
वहीं, कांग्रेस के विधायक मशहूर अख्तर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से परेशान हैं ऐसी स्थिति में समाजवादी पार्टी ही भारतीय जनता पार्टी से सीधे चुनाव लड़ रही है इसलिए समाजवादी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. हालांकि कांग्रेस के दूसरे विधायक नरेश सैनी के सपा में शामिल होने पर कहा कि इसकी कोई जानकारी नहीं है. वहीं, कांग्रेस के सहारनपुर से विधायक नरेश सैनी व मसूद अख्तर भी इमरान मसूद के साथ आज समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं. समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्रों का दावा है कि इन तीनों नेताओं को समाजवादी पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने का आश्वासन दिया है जिसके बाद यह समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.



