कांवड शिव भक्तों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं होना चाहिए : कप्तान मुनिराज जी

गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा को सकुशल,सुरक्षित एवं सुगम बनाने के उद्देशय से पुलिस कप्तान एम मुनिराज जी गाजियाबाद के द्वारा कांवड यात्रा मार्ग मेरठ तिराहे पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण किया गया,और इसी के साथ शम्भु दयाल इण्टर कॉलेज व शम्भु दयाल डिग्री कॉलेज में कांवडियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, आपको बता दें कि कि इस बार कांवड यात्रा बेहद सुगम बनाने के लिए कप्तान मुनिराज जी और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जी का बेहद सराहनीय कार्य रहा है, इस बार किसी भी प्रकार से आपसी सौहार्द बड़ा ही अनुकूल रहा, और समाज में फैली बुराइयों से हटकर आपसी भाईचारे ने भी मिसाल पेश की है, और इसका श्रेय पूरे जिले की पुलिस और सामाजिक संगठनों को भी जाता है।

Related Articles

Back to top button