कानपुर मेडिकल कॉलेज के तीन छात्रों में स्वाइन फ्लू
कानपुरः जनपद के GSVM मेडिकल कॉलेज के तीन छात्रों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. जी एस वीं एम मेडिकल कालेज में तीन छात्रों ने इन्फ्लूएंजा एनवन (N1) वायरस के लक्षण पाए गए हैं. सीएम निर्देश पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अलोक कुमार ने केजीएमयू (KGMU) के वीसी ब्रिगेडियर वी पुरी व मंडलायुक्त डॉ. राज शेखर ने मेडिकल कालेज पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. पूरे मामले की रिपोर्ट आज कमेटी के सदस्य सीएम को सौंप सकते हैं. मेडिकल कालेज में एमबीबीएस (MBBS) की छात्रा पाखी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.



