कैनकिड्स संस्था ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस
कैंसर से जंग लड़ रहे बच्चों के माता-पिता का बढाया हौसला
लखनऊ। गुरुवार को पीडियाट्रिक्स विभाग केजीएमयू लखनऊ के सेमिनार हाल में अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस मनाया गया।इस दौरान प्रोफेसर डॉ शाली अवस्थी विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर डॉ निशांत वर्मा,डॉ अरिशा,डॉ.आशुतोष, डॉ विनय एवं समस्त जूनियर व सीनियर डॉक्टर व कैंकिड्स संस्था का सभी स्टाफ मौजूद रहा। डॉक्टर निशांत वर्मा ने कहा है कि कैंसर को लाइलाज कहना तो गलत है लेकिन कैंसर से होने वाला नुकसान कई बार आम आदमी की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित करता है, पिछले कुछ सालों में कैंसर के इलाज में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। कैंसर से जंग लड़ रहे बच्चों के माता पिता का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस बीमारी से घबराए नहीं इसका सही समय पर इलाज करवाए।
अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के मौके पर कैंसर से पीड़ित बच्चों ने अपने इलाके के सांसदों को पत्र लिखकर बताया है कि किस तरह की विषमताओं का सामना करते हैं अपने खत के जरिए इन बच्चों ने अपने लिए देखभाल में कमी की आवाज को बुलंद किया है।अपनी इन गतिविधियों को उन्होंने फासले खत्म करो नाम दिया है। इस अभियान के तहत उन्होंने अपनी समस्याओं और इलाज में कमियों को शब्दों को चित्र के माध्यम से व्यक्त किया है और बच्चों ने कैंसर के लिए एक राष्ट्रीय योजना व नीति तैयार करने का निवेदन भी किया है।
कैंकिड्स संस्था में सोशल वर्कर पद पर कार्यरत शशांक पटेल ने यह भी बताया कि बच्चों का कैंसर स्वास्थ्य सेवा के विषमता का सबसे गंभीर क्षेत्र है उच्च आय वाले देशों में सर्वाइवल की दर 80% से ज्यादा है और भारत जैसे कम आय वाले देशों में सर्वाइवल की दर मात्र 20% है।



