ग्रेटर नोएडा में एचपीसीएल ने पूर्ण रूप से मॉर्डनाइज दो पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया

गाजियाबाद। गौतमबुद्धनगर, जनपद के ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर ईटा 2 और सेक्टर 12 में एचपीसीएल कंपनी द्वारा संचालित पेट्रोल पंप आउटलेट का उद्घाटन महाप्रबंधक, रिटेल, उत्तर मध्य अंचल संजय मल्होत्रा के द्वारा मंगलवार को किया गया, कार्यक्रम का संचालन पुनीत वर्मा, बिक्री प्रबंधक नोएडा एसपी ने किया, इस मौके पर जनरल मैनेजर रिटेल इंजीनियरिंग मनीष टंडन, जनरल मैनेजर हाई वे रिटेलिंग संजय कुमार शर्मा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार और एचपीसीएल के कई अधिकारी व डीलर बंधु मौजूद थे, यह नवनिर्मित पंप ग्रेटर नोएडा का सबसे आधुनिक आईएसआई एचपीओ होने के कारण पेट्रोल व डीजल आदि की गुणवत्ता व शुद्धता की पूर्ण गारंटी रहेगी, साथ ही अन्य ग्राहक सुविधाएं जैसे कि नाइट्रोजन एयर, पीने का स्वच्छ पानी, कार ग्लास क्लीनिंग, महिला पुरुष तथा दिव्यांगों के लिए शौचालय की व्यवस्था और मिनी स्नेक्स काउंटर इत्यादि सुविधाएं भी मौजूद है, एचपीसीएल के द्वारा इसकी मार्केटिंग की जा रही है, इस मौके पर शुद्ध पेयजल पानी का अनावरण भी किया गया, इस मौके पर संजय मल्होत्रा ने कहा कि एचपीसीएल के द्वारा विभिन्न सुविधाओं से युक्त इस पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया गया है, इस अवसर पर कंपनी द्वारा संचालित डीलर्स भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button