जिला कारागार बुलंदशहर में बंदियों के लिए चलाए जा रहे साक्षरता अभियान को बढ़ावा देना जरूरी : तेवतिया

गाजियाबाद। आज जिला कारागार बुलंदशहर में जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर अंशुल तेवतिया द्वारा बंदियों के लिए चलाये जा रहे साक्षरता अभियान के लिए लेखन एवं पाठ्य सामग्री, साबुन एवं हैंड सेनेटाइजर भेंट किए गए, कारागार की महिला बैरक में स्थापित ब्यूटी पार्लर देखकर बहुत खुशी प्रकट की, बंदियों द्वारा तैयार की गई पेंटिंग देखकर आश्चर्य चकित रह गईं। कारागार में तैयार किए गए बहु उद्देशीय हाल व अत्याधुनिक जिम देखा, कारागार की नर्सरी व गमला निर्माण देखकर बहुत प्रशंसा की, कारागार में सर्वत्र फैली फुलवारी व हरियाली व उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था देखकर खुशी जाहिर की। महिला बैरक में महिला बंदियों द्वारा आरती एवं पुष्प वर्षा के साथ स्वागत गीत भी गाए,
कारागार में अन्य कौशल विकास व शैक्षणिक कार्यक्रम भी देखे, कम्प्यूटर विज्ञान की कक्षा का संचालन बन्दी शिक्षक द्वारा देखकर आश्चर्य व्यक्त किया, उनके द्वारा कारागार में स्थापित पुस्तकालय भी देखा जिसे देख
जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय द्वारा कारागार की व्यवस्था देखकर आश्चर्य प्रकट किया और कहा कि सामान्य जन मानस में कारागार की जो छवि होती है उसे देखते हुए यहां पर तो सबकुछ उसका एकदम उलट है चूंकि बेहद खूबसूरत व्यवस्थाएं हैं और ऐसी व्यवस्थाओं को देख सराहना करना बेहद जरूरी है जिससे बंदियों का मनोबल भी बढ़ेगा और अधिकारियों के प्रति लोगों की मानसिकता में ग्रोथ भी होगा साथ ही जो अधिकारी बेहतर कार्य कर रहे होते हैं उन सभी का मनोबल बढ़ता है।

Related Articles

Back to top button