जिला न्यायलय गाजियाबाद में जियो टावर के सिग्नल न आने पर एडवोकेट्स ने जिलाधिकारी को की शिकायत

गाजियाबाद।जिला न्यायालय गाजियाबाद परिसर में मोबाइल कंपनी जियो के सिग्नल/नेटवर्क न आने पर वकालत कर रहे एडवोकेट्स ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र प्रस्तुत किया है, जिसको लेकर एडवोकेट्स विष्णु कुमार गुप्ता, सुमित कुमार, कुलदीप कुमार, सिद्धांत सिंह आज दिनांक 31-5-22 को जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित अपर जिलाधिकारी प्रशासन मैडम रितु सुहास से मिले तथा टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया और मोबाइल कंपनी जियो आदि को न्यायालय परिसर में  सिग्नल/नेटवर्क तय मानकों के अनुरूप प्रदान किए जाने हेतु आदेशित करने का अनुरोध किया गया । मानवाधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट विष्णु गुप्ता ने बताया कि जिला न्यायालय गाजियाबाद में लगभग तीन हजार अधिवक्ता प्रैक्टिस करते हैं एवं प्रतिदिन वादकारी और पुलिस अधिकारी भी आते हैं, नेटवर्क कनेक्टिविटी सुचारू रूप से न मिलने पर सभी को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है । साथ ही न्यायालय परिसर और कलेक्टरेट एक ही जगह पर साथ-साथ स्थित हैं ।

Related Articles

Back to top button