निर्दलीय प्रत्याशी पिंटू सिंह ने कांशीराम काॅलोनी में किया जनसंपर्क बुजुर्गों का मिला आशीर्वाद
गाजियाबाद, एक संदेश जिला संवाददाता/ लायक हुसैन। शहर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी एवं वर्तमान में वार्ड 35 के पार्षद पिंटू सिंह ने पूरी ताकत झोंक रखी है और चुनाव प्रचार में वह दम खम से लगे हुए हैं आज मान्यवर कांशीराम योजना प्रताप विहार में उन्होंने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया, जनसंपर्क के दौरान सभी ने उन्हें सराहा और पिंटू सिंह ने कहा कि आप एक गरीब को अपना विधायक चुनते हैं तो गरीब एक गरीब की सबसे पहले पीड़ा को जनता है, उन्होंने कहा कि अब तक अमीरों को विधायक बनाया आप सबने एक बार एक गरीब को चुनिएं आपकी पीड़ा क्या है वह बेहतर जानता है। उन्होंने कहा कि अगर आप सबने उन्हें विधायक बनाकर लखनऊ भेजा तो कांशीराम काॅलोनी में सबसे पहले स्कूल की वयवस्था की जाएगी और पानी निकासी की वयवस्था की जाएगी साथ ही अन्य तमाम जरूरी सुविधाओं का भी समाधान किया जाएगा, इस दौरान कालोनी निवासी गुल मोहम्मद, देवेन्द्र जाटव, कपूरी देवी, पांडेय जी, नौशाद सहित तमाम लोगों ने कहा कि वह उनके साथ हैं और इस बार वोट उन्हें ही दिया जाएगा।