परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान, जुर्माने और कर के रूप में 662.57 लाख रुपए की हुई वसूली

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि परिवहन विभाग की प्रवर्तन इकाई ने लखनऊ परिक्षेत्र में अप्रैल महीने में जमकर चेकिंग अभियान चलाया. अभियान में कुल 12007 वाहनों का चालान किया जबकि 1430 वाहनों को जब्त कर लिया.

राजस्व वसूली के लिए परिवहन विभाग के अधिकारी सड़क पर उतरकर जबरदस्त चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत डग्गामार वाहनों की भी खूब धरपकड़ की जा रही है, साथ ही बकाए कर की वसूली भी कर रहे हैं जिससे परिवहन विभाग को काफी फायदा हो रहा है.

कुल 662.57 लाख रुपए के राजस्व की वसूली: परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने आगे बताया कि कुल 456.17 लाख रुपए का जुर्माना और 206.40 लाख रुपए के कर की वसूली की गई. इस तरह जुर्माना और कर वसूली के जरिए कुल 662.57 लाख रुपए का राजस्व वसूल किया गया. लखनऊ संभाग के अंतर्गत 5638 वाहनों का चालान किया गाया जबकि 703 वाहनों को जब्त किया गया. इनसे जुर्माने और कर के रूप में कुल 337.31 लाख रुपए की वसूली की गई .

अयोध्या संभाग के अंतर्गत 3707 वाहनों का चालान किया गया जबकि 469 वाहनों को बन्द किया गया.इनसे 176.41 लाख रुपए प्रशमन एवं कर के रूप में वसूली हुई. इसी तरह देवीपाटन (गोण्डा) संभाग के अंतर्गत 1673 वाहनों का चालान किया गया जबकि 197 वाहनों को बन्द किया गया. इनसे 98.20 लाख रुपए प्रशमन व कर के रूप में वसूल किया गया. बस्ती संभाग के अंतर्गत 989 वाहनों का चालान किया गया जबकि 61 वाहनों को बन्द किया गया.इनसे50.65 लाख रुपए प्रशमन एवं कर के रूप में वसूली की गई.

Related Articles

Back to top button