मगहर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, संत कबीर की मजार पर चढ़ाएंगे चादर

संतकबीरनगरराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 दिन के यूपी दौरे पर आए हैं. रविवार को दौरे के आखिरी दिन राष्ट्रपति संतकबीर नगर के मगहर पहुंचे. जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. राष्ट्रपति संत कबीर की समाधि पर श्रद्धा निवेदित करने के साथ ही संत कबीर अकादमी और शोध संस्थान एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे.

वहीं, पौधरोपण का कार्य भी राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ऑडिटोरियम हॉल से कबीर अकादमी समेत पूर्ण हो चुके कई कार्यों का लोकार्पण करेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस जगह-जगह चेकिंग कर रही है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सड़क से आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

वाराणसीराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपने एक दिवसीय दौरे पर धर्म नगरी काशी आ रहे हैं. काशी में राष्ट्रपति 6 घंटे रुकेंगे. उसके बाद विश्वनाथ का दरबार दर्शन कर विश्वनाथ धाम की खूबसूरती का अवलोकन करेंगे. राष्ट्रपति दोपहर लगभग 1:00 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर पहुंचेंगे. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनका स्वागत करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला हेलीकॉप्टर से बरेका हेलीपैड पहुंचेगा. जहां राष्ट्रपति बरेका गेस्ट हाउस में आराम करने के बाद शाम 5:00 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे. यहां विधि विधान से बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के उपरांत वह विश्वनाथ धाम का बारीकी से अवलोकन करेंगे और उसके बाद लगभग 6:00 बजे कार से बाबतपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां से फिर आगे के गंतव्य को प्रस्थान करेंगे.

Related Articles

Back to top button