मां व स्कूल जा रहे बेटे की ट्रेन से कटकर मौत, दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल

लखनऊ। न्यू हैदराबाद में रहने वाले जितेंद्र शर्मा के मुताबिक करीब साढ़े आठ बजे न्यू हैदराबाद से महानगर की तरफ जाने वाली रोड स्थित क्रासिंग पर मां-बेटे की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। क्रासिंग बंद होने पर एक महिला कुछ देर तो ट्रेन आने का इंतजार करती रही। फिर अचानक क्रासिंग का फाटक के नीचे से निकल कर पटरी क्रास करने की कोशिश की। इसीबीच ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आकर महिला और एक बेटे की मौत हो गई। जबकि दूर छिटकर गिरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। महानगर पुलिस के मुताबिक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घायल बच्चे को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button