मुलायम सिंह यादव की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे अखिलेश

हरिद्वारः समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की अस्थियां हरिद्वार लाई गई हैं. यहां उनका अस्थि विसर्जन उनके तीर्थ पुरोहित शैलेश मोहन की ओर से पूरे विधि विधान से कराया जा रहा है. दिवंगत मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को विसर्जित (Mulayam Singh Yadav ashes immersed in Haridwar) करने के लिए उनके बेटे अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद हैं.
इसके अलावा कई स्थानीय नेता भी उनके अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब किसी व्यक्ति विशेष की अस्थियों को हरिद्वार की हर की पैड़ी में नहीं, बल्कि नमामि गंगे घाट पर विसर्जित (Haridwar Namami Gange Ghat) किया जा रहा है.
बता दें 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था. उनकी उम्र 82 वर्ष थी. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी.

Related Articles

Back to top button