राष्ट्रपति चुनाव: राजा भैया का ऐलान, जनसत्ता दल के दोनों विधायक करेंगे द्रौपदी मुर्मू का समर्थन

लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) ने शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के दोनों विधायक एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मु का समर्थन करेंगे.

राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है. उन्हें वाईएसआर कांग्रेस, बीजू जनता दल सहित कई अन्य दलों ने समर्थन देने का फैसला किया है. आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो उनका राष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है. मुर्मू यदि राष्ट्रपति बनती हैं तो वह देश की पहली आदिवासी और सबसे युवा राष्ट्रपति होंगी.

Related Articles

Back to top button