लखनऊ : कार शोरूम में लगी आग, 5वीं मंजिल में फंसे पांच लोगों कों कराया गया रेस्क्यू

लखनऊ में चिनहट के मटियारी स्थित निशान कार के शोरूम में भीषण आग लग गई। शोरूम से धुआं और आग की लपटें निकलती देख हड़कंप मच गया। वहीं ऊपर की मंजिल में पांच लोग फंस गए। धुआं भर जाने से लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। दमकल कर्मियों ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से सभी को सही सलामत बाहर निकाला।

दोपहर करीब 12 बजे मटियारी स्थित पांच मंजिला इमारत के तीसरे तल पर स्थित एमजी हेक्टर निशान कार शो रूम में आग लग गई। कुछ ही देर में शोरूम से आग की लपटें निकलने लगी। पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया। आनन -फानन में शोरूम से भागकर लोग बाहर आ गए। वहीं पांचवी मंजिल पर कुछ लोग फंस गए। आग के बीच फंसे लोग चीख पुकार मचाने लगे। इधर कर्मचारियों ने पहले तो खुद ही पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होती देख दमकल को सूचित किया। कुछ देर में दमकल की तीन गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग को काबू में करने का प्रयास करने लगी।

वहीं पांचवीं मंजिल पर लोगों के फंसे होने की जानकारी पर हाइड्रोलिक मशीन मंगाई गई। हाइड्रोलिक मशीन की मदद से पांचों लोगों को सही सलामत रेस्क्यू कर लिया गया। सीएफओ विजय कुमार सिंह के मुताबिक शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। पांचवी मंजिल पर पांच लोग फंसे थे जिन्हें सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है।

Related Articles

Back to top button