लखनऊ के होटल लेवाना में लगी आग, दो की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ: राजधानी में सुबह हजरतगंज के मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित होटल लेवाना सूट में भीषण आग लग गई. होटल में फंसे 12 लोगों को अब तक अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. वहीं, 20 से ज्यादा लोगों को होटल से निकला गया है. 3 घंटे से लगी आग के कारण अभी भी होटल के दो फ्लोर से धुएं के गुब्बार निकल रहे है, जिससे फोर्स को रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है. डीजी फायर अविनाश चंद्रा के मुताबिक, पूरे जिले की सभी फायर टेंडर इस रेस्क्यू में लगाए गए हैं. अभी अंदर और कितने लोग हैं उसके लिए रेस्क्यू टीम को अंदर भेजा गया है. बताया जा रहा है कि होटल में लगी आग से 2 लोगों की मौत हुई है. इसकी पुष्टि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी मौके पर हैं. उन्होंने माना कि इस होटल का निर्माण भी आवासीय नक्शे पर किया गया है. वहीं, डीजी हेल्थ डॉ. लिली सिंह मरीजों का हालचाल जानने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचीं हैं.
लखनऊ के मदन मोहन मालवीय स्थित 4 फ्लोर के होटल लिवाना सूट के दूसरे व तीसरे फ्लोर में सुबह 7:30 बजे आग की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर 10 फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर आग में काबू पाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. लेकिन, आग इतनी भयानक थी कि शहर के सभी फायर टेंडर को होटल लेवाना में आग पर काबू पाने के लिए लगा दिया गया. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने अब तक 20 लोगों को होटल से बाहर निकाला है.
डीएम सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि होटल में लगी आग से फैले धुंए में दम घुटने से होटल में ठहरे लोग बेहोश हो गए थे, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. अब तक निकाले गए लोगों में 10 लोगों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है. होटल के दूसरे व तीसरे फ्लोर में आग की वजह से धुंआ बहुत है, जिसके कारण अभी यह कहना मुश्किल है कि होटल के अंदर और कितने लोग फंसे हुए हैं. डीएम के मुताबिक, जेसीबी व बुल्डोजर की मदद से होटल की दीवार तोड़ी जाएगी, जिससे फायर व एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम अंदर जा सके.

Related Articles

Back to top button