शिवपाल यादव पर अखिलेश यादव हुए मेहरबान, विधानसभा में पहली पंक्ति में सीट मांगी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चाचा व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव पर मेहरबान हो गये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा में चाचा के लिए आगे की सीट मांगी है.
उन्होंने ने स्पीकर सतीश महाना को पत्र भेजकर आगे की पंक्ति में सीट आरक्षित करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी से वरिष्ठ विधायक शिवपाल सिंह यादव को प्रथम पंक्ति में सीट दी जाए.
विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार चल रही नाराजगी के बाद अब अखिलेश यादव ने चाचा की इज्जत बढ़ाने के लिए पत्र भेजकर प्रथम पंक्ति में सीट आरक्षित करने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि राज्य विधान मंडल के मानसून सत्र19 सितंबर से शुरू होने वाला है, जिसको लेकर उन्होंने पत्र भेजा है.

Related Articles

Back to top button